सुनील गावस्कर को दुनिया के बेहतरीन ओपनरों में शुमार किया जाता है. जिस वेस्टइंडीज टीम के तेज गेंदबाजों के आगे दुनिया के दिग्गज बैटर संघर्ष करते थे, उनके खिलाफ सनी ने शतकों और रनों का अंबार लगाया.कैरेबियन द्वीप में गावस्कर को काफी सम्मान हासिल है.उनकी बैटिंग की तारीफ में कैलिप्सो भी रचा जा चुका है लेकिन एक घटना ऐसी है जिसके कारण सनी को वेस्टइंडीज के दर्शकों की नाराजगी भी झेलनी पड़ी.