Shubman Gill Statement after jadeja-sundar refuse shake hands with Ben Stokes: शुभमन गिल ने मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होने के बाद कहा कि उनके बल्लेबाजों ने जिस तरह से मैच को बचाने का प्रयास किया उससे वह खुश हैं. गिल ने इस दौरान बताया कि रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने बेन स्टोक्स से क्यों हाथ नहीं मिलाए. स्टोक्स जब हाथ मिलाने गए तब जडेजा और सुंदर शतक के करीब थे.