पाकिस्तान की टीम को इंटरनेशनल क्रिकेट में अप्रत्याशित प्रदर्शन के लिए जाना जाता है. कभी इसका प्रदर्शन बहुत अच्छा रहता है तो कभी बहुत ही खराब. पाक टीम का बेहद कमजोर प्रदर्शन 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में देखने को मिला था जब टीम दोनों पारियों में 60 रन के नीचे ही स्कोर बना पाई थी. टीम ने दोनों पारियों में जितने रन बनाए थे,उससे ज्यादातो ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन ने अकेले बना डाले थे.