चैंपियंस ट्रॉफी के पहले एडिशन में जो इंग्लैंड में खेला गया उसमें पाकिस्तान अपने तेज गेंदबाजों के दमपर भारतीय टीम पर हावी होने में कामयाब रहा था. बर्मिघंम के मैदान पर शोएब अख्तर और नावेदुल राणा की जोड़ी ने भारतीय बल्लेबाजो को बाकफुट पर ऱखा और आराम से मैच जीता. इस मैच में भारत के कप्तान सौरव गांगुली थे और पाकिस्तान के कप्तान इंजमाम उल हक थे. भारत इस मैच में 200 पर आउट हो गया था और पाकिस्तान को वहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी.