भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमें इतिहास रचने से सिर्फ एक जीत दूर हैं. महिला विश्व कप फाइनल रविवार (2 नवंबर) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा.दोनों टीमें अभी तक एक भी खिताब नहीं जीत पाई हैं. भारत ने 2005 और 2017 में फाइनल का टिकट कटाया लेकिन दोनों बार उसे हार मिली. भारत की 3 खिलाड़ी ऐसी हैं जो फाइनल अकेले अपने दम पर जीत सकती हैं.