एडीलेड. पिंक बॉल टेस्ट मैच में करारी शिकस्त खाने का बाद भारतीय टीम सुबह ब्रिसबेन के लिए रवाना हो गई, ऑस्ट्रेलिया समयानुसार सुबह10 बजे की फ्लाइट से टीम रवाना हुई. इस फ्लाइट में विराट और बुमराह के परिवार को छोड़कर सभी खिलाड़ी तीसरे टेस्ट के लिए एडीलेड से चले गए. सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है . पर्थ टेस्ट भारत ने जीता वहीं एडीलेड में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली.