क्रिकेट फैंस का एक बड़ा धड़ा शेफाली के लिए प्रतिका को ट्रोल कर रहा है. अब रिकॉर्ड्स पर नजर डाले तो , शैफाली का वनडे करियर स्ट्राइक रेट 83 का है और वह प्रतीका से कहीं ज़्यादा समय से खेल रही हैं उनका औसत 23 का है, और उन्होंने इस प्रारूप में अपनी पिछली आठ पारियों में सिर्फ़ 113 रन बनाए हैं. दूसरी ओर, प्रतीका का औसत 49 का है और स्ट्राइक रेट 82 का