भारत को आईसीसी विश्व कप में लगातार तीसरी हार झेलने पर मजबूर होना पड़ा है. साल 1982 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब भारतीय टीम को विश्व कप में लगातार तीन मैच गंवाने पड़े. हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी की विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है वहीं इंग्लैंड ने भारत को हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया. भारतीय टीम को आखिरी ओवर में हार मिली.