ये घटना उस समय की है जब नॉथन एलिस भारतीय पारी में छठां ओवर फेंक रहे थे और सामने थे बल्लेबाज रोहित शर्मा. एलिस के इस ओवर की अंतिम गेंद पर रोहित क्रीज छोड़ कर आगे आए और गेंद को ओवरपिच बनाते हुए हाई बैकलिप्ट के साथ सामने बड़ा शॉट जड़ दिया. रोहित के बैट से निकला शॉट इतना तेज था कि वो गोली की रफ्तार से अंपायर क्रिस गैफनी की तरफ गई . गेंद को अपनी तरफ आते देखकर गैफनी तुरंत जमीन पर गिर गए और बॉल उनके सिर के उपर से बाइंड्री पार चली गई. बाद में रोहित शर्मा ने अंपायर से माफी भी मांगी. वैसे इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि अंपायर के रिफ्लैक्सस सही तो वो बच गए नहीं तो गेंद सीधे उनके सिर पर लगती.