IND vs AUS 4th Test Day 3 Live Cricket Score And Updates: नीतीश कुमार रेड्डी ने भारत को फॉलोऑन के खतरे से बचा लिया है. उन्होंने मेलबर्न में जारी चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शानदार अर्धशतक जड़ा. एक ओर जहां भारतीय धुरंधर एक के बाद एक अपना विकेट गंवा रहे थे वहीं नीतीश ने खूंटा गाड़ दिया. चौके के साथ नीतीश ने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जड़कर पुष्पा स्टाइल में इसका जश्न मनाया. फिलहाल भारतीय टीम की स्थिति बेहतर हो गई है. टीम इंडिया ने 300 का आंकड़ा पार कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए. नीतीश रेड्डी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का डटकर सामना कर रहे हैं. वह बेखौफ बल्लेबाजी कर रहे हैं. दूसरे छोर से वॉशिंगटन भी 'सुंदर' पारी खेल रहे हैं. बारिश थमने के बाद खेल फिर शुरू हो चुका है. नीतीश और सुंदर के बीच आठवें विकेट पर शतकीय साझेदारी हो चुकी है. दोनों एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने की ओर बढ़ रहे हैं. नीतीश अपने पहले शतक की ओर अग्रसर हैं.