ऑस्ट्रेलिया को नीली जर्सी वाली टीम से इस कदर 36 का आँकड़ा है कि फिर ये टीम जहां भी मिले जिस देश की जर्सी में मिले उसे हराना ज़रूरी बन जाता है. अब आप भी सोच रहे होंगे कि टीम इंडिया तो इस चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया से खेली नहीं तो हम किस टीम की बात कर रहे हैं . इस चैंपियंस ट्रॉफी में दो टीमें जो ऑस्ट्रेलिया से हारी उनकी जर्सी का रंग नीला था.