कैगिसो रबाडा ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 5 विकेट लेकर नंबर वन बनने का जश्न मनाया. उन्होंने एक दिन पहले आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह को धकेलकर नंबर वन की कुर्सी हासिल की. रबाडा की घातक गेंदबाज के दम पर साउथ अफ्रीका ने मेजबान बांग्लादेश को 159 रन पर ढेर कर 416 रन की बढ़त हासिल की. मेजबान बांग्लादेश फॉलोऑन खेलने पर मजबूर है.