पाकिस्तान क्रिकेट में इस समय सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है. भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में हाफ सेंचुरी जड़ने वाले सऊद शकील के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है. सऊद शकील पहले ऐसे पाकिस्तानी क्रिकेटर बन गए हैं जिन्हें टाइम आउट दिया गया है. मैच के दौरान सऊद शकील सोते रह गए जिसके बाद वह तय समय पर बल्लेबाजी के लिए नहीं उतर सके. इसके बाद अंपायर ने उनके खिलाड़ी कड़ा एक्शन लेते हुए यह फैसला सुनाया.