बदकिस्मत बॉलर, तीन बैटरों का कैच टपकाया, तीनों ने बनाया टेस्ट का टॉप स्कोर
1 year ago
8
ARTICLE AD
खेलों की दुनिया बड़ी बेरहम है. कई बार आपसे अहम मौकों पर ऐसा कैच छूटता है कि टीस लंबे समय तक रहती है. भारतीय बॉलर ईशांत शर्मा ऐसे कड़वे अनुभव से गुजर चुके हैं.अपनी गेंदबाजी पर उनसे इंग्लैंड के कुक, न्यूजीलैंड के मैक्कुलम और ऑस्ट्रेलिया के क्लार्क का कैच छूटा जो टीम के लिए बेहद भारी साबित हुआ था.