मेलहबर्न की महाभारत के अभिमन्यु बन गए नितिश कुमार रेड्डी. निचले क्रम के बल्लेबाज नितीश कुमार रेड्डी (नाबाद 105) के जुझारू शतक और उनकी वाशिंगटन सुंदर (50) के साथ आठवें विकेट के लिए 127 रन की जबरदस्त साझेदारी की जिसने भारत को मैच में वापस लाने का काम किया. नितिश ने इसी साल टी 20 में डेब्यू करते हुए धमाकेदार प्रदर्शन किया था.