ब्रिसबेन जैसे मॉर्डन शहर में गाबा का ऐतिहासिक मैदान है वहां सिर्फ पिच का स्क्वायर ढका गया और पूरा मैदान बारिश में एक्सपोज हो गया. माना कि मैदान का ड्रेनेज विश्व में सबसे बेहतर है पर जिस तरह की बारिश आज हुई मैदान पर पानी भरा उसने अब सवाल खड़े कर दिए है कि सुविधा है तो पूरा मैदान कवर करने में क्या हर्ज है .