क्रिकेट का खेल अब काफी बदल चुका है. आज के क्रिकेट में मैदान पर चौकों-छक्कों की ऐसी बारिश होती है कि क्रिकेटप्रेमी रोमांच से भर उठते हैं. बाउंड्री लगाने के लिए बैटर्स ने कई इनोवेटिव शॉट ईजाद किए हैं लेकिन 80 और 90 के दशक में कुछ ऐसे बैट्समैन भी रहे हैं जिन्होंने वनडे में 80 से ज्यादा रन की पारी खेली लेकिन इसमें न कोई चौका था और न छक्का.