बैटिंग ऑर्डर और सुंदर को लेकर कोच और कप्तान में फिर ठनी

10 months ago 8
ARTICLE AD
दुबई में दो दिन के आराम के बाद जब भारतीय टीम प्रैक्टिस सेशन के लिए आज मैदान पर पहुंची तो नेट्स देखकर यहीं लगा कि बैटिंग ऑर्डर में कुछ बदलाव किए जा सकते है. के एल राहुल ने जिस तरह का इमोशनल बयान दिया उससे टीम मैनेजमेंट को करारा झटका लगा इसीलिए बैटिंग का जो सेट बनाया गया उसमें श्रेयस अय्यर के साथ के एल राहुल को रखा गया जो ये दर्शाता है कि उनको प्रमोशन मिलना तय है वहीं नेट्स पर कोच गंभीर सुंदर के साथ भी देर तक काम करते नजर आए.
Read Entire Article