India vs Australia LIVE, 4th Test Day 5: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें चौथे टेस्ट मैच में आमने सामने हैं. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का आज पांचवां और आखिरी दिन है. यह टेस्ट मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिहाज से टीम इंडिया के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है. हालांकि मेलबर्न का इतिहास रहा है कि अभी तक इस वेन्यू पर सबसे बड़ा स्कोर जो चेज हुआ है वो 332 रन का है जो इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने बनाया था. लेकिन इस समय ऑस्ट्रेलिया की बढ़त इस स्कोर से ज्यादा हो गई है. भारतीय टीम को मेलबर्न टेस्ट जीतने के लिए इतिहास रचना होगा.