भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. यह सीरीज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत होगी. इस बहु प्रतिक्षित सीरीज को लेकर अभी से माहौल बनना शुरू हो चुका है. भारत से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक के दिग्गज रिजल्ट की भविष्यवाणी करने लगे हैं. ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन का कहना है कि पिछले 10 साल के हिसाब को भारत से बराबर करना है. उन्हें युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को लेकर डर सता रहा है.