आर अश्विन पहली बार अपने टेस्ट करियर में 10वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे. उन्होंने कहा है कि मुंबई में अगर भारत को 150 रन का टारगेट मिलता है तो यह भारतीय बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा. भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में 28 रन की बढ़त ली थी. इसके बाद कीवी टीम ने दूसरी पारी में 9 विकेट पर 171 रन बना लिए हैं. न्यूजीलैंड की बढ़त 143 रन की हो गई है. भारत को 150 का टारगेट मिल सकता है.