रोहित शर्मा का कहना है कि फैंस के अथाह प्यार ने बता दिया कि यह ट्रॉफी सिर्फ टीम के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए क्या मायने रखता है. भारत ने बारबाडोस में खेले गए टी20 विश्व कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को मात देकर दूसरी बार टी20 विश्व कप अपने नाम किया. भारतीय खिलाड़ियों के स्वदेश लौटने पर उनकी विक्ट्री परेड निकाली गई. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में मरीन ड्राइव पर लोग इकट्ठा हुए थे.