दुबई में शानदार गेंदबाजी कर रहे मोहम्मद शमी को जिस तरह से मैच के दौरान एनर्जी ड्रिंक पीने पर ट्रोल किया गया उसको देखकर उनके कोच बदरुद्दीन ने कहा कि शमी बहुत धार्मिक इंसान है पर उनके लिए देश पहले है और बाकी चीजे बाद में . इतनी भीषण गर्मी में शमी ने रोजा नहीं रखा क्योंकि उनको देश को जिताना था. कोच ने कहा कि जो रोजा मैच की वजह से छूटेगा वो शमी आगे पूरा कर देंगे.