This Cricketer And Actress Headed For DIVORCE: शादियां कागजों की तरह बिखर रही हैं. खास तौर पर, हमारी भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके तलाक की खबरों ने हमें चौंका दिया है. हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल जैसे क्रिकेटर ऐसे रहे हैं जिनके अलग होने की खबरों ने सभी को चौंका दिया. अब एक अन्य क्रिकेटर और अभिनेत्री की तलाक की अफवाहें जोरों पर हैं.