रविवार का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद खास होने जा रहा है एक तरफ जहां टीम इंडिया लगातार दूसरा ICC टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रचकर फैंस को ढेर सारी खुशी देना चाहेगी वहीं कप्तान रोहित शर्मा अपने फैंस को करारा झटका दे सकते है. सूत्रों की माने तो टीम फाइनल जीते या हारे कप्तान ने मान बना लिया है कि वो अब अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर को विराम दे सकते है. शुक्रवार को नेट्स के बाद विराट और रोहित के बीच लगभग 40 मिनट तक मीटिंग चली जिससे काफी कुछ यहीं संकेत मिले कि रोहित अपनी बात विराट से साझा कर रहे थे.