टॉस जीतक पहले गेंदबाजी का फैसला उल्टा पड़ सकता है. पहले 13 ओवर के खेल ने संकेत साफ़ दिए कि आगे पिच क्या करने वाली है. कुछ गेंद बुमराह की और आकाशदीप का पहला ओवर कुछ सवाल पूछता ज़रूर नज़र आया .. पर ज़्यादातर गेंद सीधी चल रही थी और बॉल बैट पर कितनी आराम के आ रही है उसका अंदाज़ा उस्मान ख़्वाजा के दो पुल शाट से लगाया जा सकता है . कुल मिलाकर ओवरकास्ट कंडीशन में भी बल्लेबाज़ ज़्यादा विश्वास में नज़र आए.