रोहित के साथ फिर हो गए खेल, ऐसा रिकॉर्ड देखकर कहीं खुद ना शर्मा गए शर्मा जी!

1 year ago 7
ARTICLE AD
मुंबई टेस्ट में भी भारतीय कप्तान फेल हो गए . एक जीवनदान के साथ रोहित सिर्फ 18 रन बना पाए. वैसे रोहित शर्मा का पिछली 9 टेस्ट पारियों से बुरा हाल है. वो इस दौरान सिर्फ एक अर्धशतक लगा सके हैं और 6 बार तो वो दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए. रोहित ने 13.55 की औसत से 122 रन ही बनाए हैं. स्पिन फ्रेंडली पिच पर रोहित इस बार तेज गेंदबाज मैच हेनरी का शिकार बन गए.न्यूजूलैंड के 235 रन के जवाब में भारतीय टीम ने 86 रन पर 4 विकेट खो दिए हैं.
Read Entire Article