लाहौर की लड़ाई में लंबे कद के लड़ाके लूटेंगे महफिल, गद्दाफी का गेम प्लान जानिए
10 months ago
8
ARTICLE AD
लीग मुकाबलों में भले ही लाहौर में रनों की बारिश देखने को मिली है पर सेमीफाइनल मैच में ऐसा नहीं होगा. पिछले कुछ दिनों से लगातार हुई बारिश की वजह से पिच पर काफी नमी रहेगी और लंबे कद के गेंदबाज जो 22 गज की पट्टी को हिट करेंगे उनको ज्यादा फायदा मिलने के आसार है. दोनों टीमों के पास 6.5 फुट के कई गेंदबाजै जो मैच पर खासा असर डाल सकते है.