Ravindra Jadeja wife Rivaba Jadeja becomes cabinet minister: ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की वाइफ रिवाबा जडेजा गुजरात सरकार में कैबिनेट मंत्री बन गई हैं. 3 साल के भीतर रिवाबा विधायक से मंत्री बनी हैं. उन्होंने भाजपा की टिकट पर जामनगर उत्तर सीट से गुजरात में 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ा और उसमें जीत हासिल की. रिवाहबा को राजनीति में आए अभी तीन साल ही हुए हैं. और उन्हें राज्य की बीजेपी सरकार में बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी गई है.