विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में नहीं खेल पाए.नागपुर वनडे में टॉस के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि कोहली के घुटने में दर्द है इसलिए वह प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं. मैच शुरू होने से पहले सुबह विराट का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह ‘शटल स्प्रिंट’ करते नजर आए. तब वह सहज नहीं दिखाई दे रहे थे.इसके बारे में उन्होंने कोच से कही. जिसके बाद उन्हें पहले वनडे से बाहर रखा गया.