बॉक्सिंग डे टेस्ट में पूर्व कप्तान विराट कोहली का भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया के डेब्यूटेंट सैम कोनस्टास से हो गई.इस नियम मे जानबूझकर कर किसी अन्य खिलाड़ी या अंपायर से टकराना या कंधे से धक्का देना शामिल हैं. उल्लंघन की गंभीरता का आकलन, कितनी तेजी से संपर्क हुआ और कोई चोट है या नहीं इससे आकलन किया जाता है.