विराट के करियर पर नजर डाले तो साल 2000 के बाद से वो 5868 रन सिंगल यानि भाग कर बनाए है वहीं संगकारा 5688,जयवर्धने 5046 और धोनी 4474 ने भाग कर रन बनाए. इतने रन सिंगल में भागना ये दर्शाता है कि विराट कितने फिट है और मैच की स्थिति को समझ कर बल्लेबाजी करते है. आपको जानकर हैरानी होगी टीम के हेड कोच गौतम गंभार के कुल करियर रन 5238 से ज्यादा रन विराट भागकर बना चुके है.