Virender Sehwag Singing: वीरेंद्र सहवाग की विस्फोटक बैटिंग की दुनिया कायल है. जब ये बल्लेबाज लय में होता था तो उसे रोकना किसी भी विपक्षी टीम के लिए आसान नहीं होता था. इसे अंधविश्वास कहें या कुछ और.क्योंकि जब भी सहवाग बैटिंग करते थे उस दौरान वह गाना गाया करते थे. किशोर कुमार और मोहम्मद रफी के गाने वो हमेशा गुनगुनाते थे. कभी कभी तो वह पाकिस्तान के विकेटकीपर्स की डिमांड भी पूरी करते थे.