समीर रिजवी ने खेली 202 रन की पारी, वनडे में चेज हुआ 407 रन

1 year ago 7
ARTICLE AD
समीर रिजवी ने पिछले 8 दिन में 2 दोहरा शतक और 2 सेंचुरी जड़्र्कर इतिहास कायम किया. उन्होंने विदर्भ के खिलाफ मैच में नाबाद 202 रन बनाए. रिजवी की शानदार पारी की मदद से यूपी ने विदर्भ के खिलाफ वनडे मैच में 407 रन का लक्ष्य आसानी से चेज कर लिया. रिजवी ने अपनी डबल सेंचुरी पारी में 18 छक्के और 10 चौके जड़े.उन्होंने अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई.
Read Entire Article