Bhojpuri Commentary By Queen Shalini: चैंपियन ट्रॉफी का खुमार सबके ऊपर छाया हुआ है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में, भोजपुरी कमेंट्री चर्चा का विषय बनी हुई है. भोजपुरी कमेंट्री में सिर्फ पूर्व क्रिकेटर ही नहीं बल्कि भोजपुरी के कलाकार भी अपनी कमेंट्री का जादू बिखेर रहे हैं. इस लिस्ट में मनी मेराज के बाद अब अगला नाम क्वीन शालिनी का है.