सेलेक्टर्स के सामने सत्ते पर सत्ता, दस्तानें से दास्तान लिखने का काम,किसके नाम

5 months ago 6
ARTICLE AD
मॉर्डन क्रिकेट में, विकेटकीपर केवल विकेटकीपर ही नहीं होते बल्कि, वे ऑलराउंडर भी होते हैं.  टी20 में  विकेटकीपरों को विनाशकारी बल्लेबाज़ होना समय की डिमांड है और यह चयनकर्ताओं के साथ-साथ मुख्य कोच गौतम गंभीर के लिए भी चयन की दुविधा पैदा करता है. सात विकेटकीपर-बल्लेबाज़ विकल्पों में, संजू सैमसन पिछले 12 महीनों में भारत के लिए तीन शतक लगाने के बाद सबसे आगे नज़र आ रहे हैं. सैमसन का भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज में प्रदर्शन खराब रहा था, लेकिन उससे पहले उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में चार पारियों में 194.59 की औसत से दो शतक जड़कर धमाल मचाया था. 
Read Entire Article