Smriti Mandhana Misses Century: स्मृति मंधाना ने वर्ल्ड कप में शतक जड़ने से चूक गईं. उन्हें इंग्लैंड की स्पिनर लिंसी स्मिथ ने शतकीय पारी खेलने से रोक दिया. बाएं हाथ की ओपनर मंधाना जल्द ही इंदौर की बहू बनने वाली हैं. मंधाना के ब्वॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल ने रविवार को इंदौर में कहा कि मंधाना इंदौर की बहू बनेंगी. पलाश मुच्छल एक संगीतकार और फिल्ममेकर हैं, जिन्होंने स्मृति मंधाना के साथ अपनी शादी की पुष्टि की है.