हमने जीतना शुरू किया तो तुम रोने लगे... भारतीय कोच का आलोचकों पर फूटा गुस्सा
10 months ago
8
ARTICLE AD
भारतीय टीम के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. कोटक का कहना है कि जब आप अच्छा नहीं खेल सकते हैं तो आपको शिकायत करने का हक नहीं है. हम जब लगातार जीत रहे हैं तब आप रोना शुरू कर रहे हैं. अपनी जुंबा बंद कीजिए और खेल का लुत्फ उठाइए.