सिराज को वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के लिए भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में ‘इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया. भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में सिराज ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो यह सीरीज बहुत अच्छी रही .जब हम अहमदाबाद में खेले तो तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिली. दिल्ली में हमें काफी ओवर गेंदबाजी करनी पड़ी और हर विकेट जो मैंने लिया पांच विकेट जैसा लगा.