एडीलेड.पिंक बॉल टेस्ट मैच ढाई दिन में हारने के बाद पूरी टीम इंंडिया पहुंच गई एडीलेड ओवल के नेट्स पर और बहाया जमकर पसीना. हेड कोच गौतम गंभीर की अगुआई में टीम के बल्लेबाजों खास तौर पर विराट रोहित के राहुल सभी ने जमकर की बल्लेबाजी.युवा बल्लेबाजों में शुभमन गिल के साथ साथ अभिमन्यु ईश्वरन के साथ कोच गंभीर ने काफी समय बिताया. संकेत साफ है सीरीज में वापसी के लिए स्कोरबोर्ड पर रना लगाना पड़ेगा जिसकी तैयारी एडीलेड से ही शुरु हो चुकी है.