कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले में 5 ऐसी बातें हुईं जो इंडियन प्रीमिरयर लीग के 17 साल के इतिहास में पहले कभी नहीं हुई थीं. ये पांचों रिकॉर्ड संभव हुए जॉस बटलर और सुनील नरेन की बैटिंग की बदौलत. इन दोनों ने ही 16 अप्रैल, मंगलवार को खेले गए मुकाबले में शतक लगाए. हालांकि, सुनील नरेन का शतक उसकी टीम के काम नहीं आया. आइए जानते हैं कि केकेआर-आरआर का यह मैच क्यों ऐतिहासिक रहा.