बीजेपी के 2019 के वादों की पड़ताल, पार्ट 3:विकास से जुड़े 50% वादे पूरे; मेट्रो, सड़क अधूरा, प्रदूषण पर भी चूकी सरकार

1 year ago 7
ARTICLE AD
बीजेपी के 2019 के चुनावी घोषणा पत्र के वादों की पड़ताल की तीसरी कड़ी… 2019 में बीजेपी ने ‘संकल्प पत्र’ नाम से 50 पेज का घोषणापत्र जारी किया था। इसमें विकास से जुड़े 22 प्रमुख वादे किए थे, जिनमें से 11 वादे पूरे कर लिए गए हैं। इस तरह विकास के एजेंडे पर बीजेपी का स्ट्राइक रेट करीब 50% निकलता है। वहीं, 11 प्रमुख वादों पर काम अभी भी अधूरा है। इनमें से कई वादे मेट्रो, रेल और हवाई अड्डे बनाने जैसे ट्रांसपोर्ट के मुद्दे से जुड़े हैं। वादा- 1: 2025 तक देश की इकोनॉमी 5 ट्रिलियन डॉलर होगी बीते कुछ सालों में देश की अर्थव्यवस्था के बढ़ने की दर अच्छी रही है, लेकिन बीजेपी का 2025 तक देश को 5 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी वाली इकोनॉमी बनाने का वादा पूरा नहीं हुआ है। वादा- 2: सभी बस्तियां पूर्ण रूप से खुले में शौच से मुक्त हो जाएंगी सरकार के दावे के मुताबिक, बीजेपी का यह वादा पूरा हो गया है। वादा- 3: देश के सभी गांवों में बिजली आपूर्ति करेंगे सरकार के दावे के मुताबिक, यह वादा पूरा हो चुका है। वादा- 4: सरकारी सेवाएं, अदालतें, वित्तीय लेनदेन का डिजिटलीकरण डिजिटल इंडिया अभियान के तहत बीजेपी के इस वादे की स्थिति संतोषजनक कही जा सकती है। वादा- 5: उत्तर-पूर्वी राज्यों का विकास सरकार के प्रयास और उससे निकले नतीजे देखें तो उत्तर-पूर्वी राज्यों में विकास का बीजेपी का यह वादा पूरा हुआ है। वादा- 6: हर व्यक्ति को 5 किलोमीटर के अंदर बैंकिंग सेवाएं बीजेपी अपने इस चुनावी वादे पर खरी उतरी है। वादा- 7: 2024 तक 60,000 किलोमीटर के राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण होगा बीजेपी के इस वादे की स्थिति संतोषजनक है। वादा- 8: बड़े पैमाने पर ग्रामीण सड़क उन्नयन कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे बीजेपी अपने इस वादे पर खरी उतरी है। वादा- 9: इंटरनेट के लिए 2022 तक हर ग्राम पंचायत में हाई-स्पीड ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क सरकार के दिए आंकड़ों से स्पष्ट होता है कि देश की हर ग्राम पंचायत में हाई-स्पीड ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क का वादा अभी आधा-अधूरा है। वादा- 10: वर्ल्ड बैंक के ईज ऑफ डूइंग बिजनेस इंडेक्स में शीर्ष 50 देशों में शामिल करने का प्रयास बीजेपी अपने इस वादे पर खरी उतरी है। वादा- 11: 2024 तक 50 शहरों में मेट्रो का सशक्त नेटवर्क बनाएंगे सरकार का यह वादा पूरा नहीं हुआ है। वादा- 12: राजकोषीय घाटे को कम करेंगे 2019 की तुलना में राजकोषीय घाटा कम करने का बीजेपी का वादा पूरा नहीं हुआ है। वादा- 13: संभव रेल मार्गों को 2022 तक ब्रॉडगेज में बदला जाएगा बीजेपी का यह वादा अभी अधूरा है। वादा- 14: 2022 तक सभी रेल पटरियों का विद्युतीकरण होगा बीजेपी इस वादे पर खरी नहीं उतरी है। वादा- 15: कार्यात्मक हवाई अड्डों की संख्या दोगुनी करेंगे बीजेपी का यह वादा अभी अधूरा है। वादा- 16: भारतमाला परियोजना 2.0 की शुरुआत होगी बीजेपी ने अपना यह चुनावी वादा पूरा नहीं किया है। वादा- 17: 2022 तक 175 गीगावाट क्षमता की नवीकरणीय ऊर्जा को प्राप्त करने का लक्ष्य प्राप्त करेंगे इस वादे को लेकर बीजेपी का काम संतोषजनक स्थिति में कहा जा सकता है। वादा- 18: 2022 तक फ्रेट कॉरिडोर योजना पूरी कर लेंगे केंद्र सरकार इस वादे पर खरी नहीं उतरी है। वादा- 19: 2024 तक निजी या सरकारी सहभागिता से हर जिले में एक चिकित्सा महाविद्यालय या पीजी कॉलेज बीजेपी ने अपना यह चुनावी वादा पूरा किया है। वादा- 20: 2024 तक राष्ट्रीय स्वच्छ वायु योजना के मिशन में शामिल शहरों में प्रदूषण का स्तर 35 प्रतिशत नीचे ले आएंगे बीजेपी इस वादे पर खरी नहीं उतरी है। वादा- 21: हर उप-जिले में राज्य सरकार के सहयोग से एक मिनी खेल स्टेडियम केंद्र सरकार का यह वादा अभी अधूरा है। वादा- 22: महत्वपूर्ण विरासतों के संरक्षण के लिए प्रसाद योजना प्रसाद योजना लाने का बीजेपी का वादा पूरा हुआ है। ***** इस सीरीज की अन्य खबरें भी पढ़ें... BJP के वादों का स्टेटस, पार्ट-1: राजनीतिक एजेंडे और हिंदुत्व से जुड़े 54% वादे पूरे; भ्रष्टाचार रोकने और गंगा सफाई जैसे वादे अधूरे BJP के 2019 के वादों की पड़ताल, पार्ट 2:राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति से जुड़े 66% वादे पूरे; सीमा सुरक्षा पर कैसे चूकी सरकार
Read Entire Article